घरेलू नुस्खे जो कुछ ही दिनों में निखार देंगे आपकी चेहरे की रंगत
गोरा दिखना हर लड़की के लिए सपना होता है हर लड़की चाहती है की वह गोरा दिखे। अगर किसी का रंग कलर डार्क या डल होता है तो वह खुद को कमतर आंकने लगता है। आज कल बाजार में बहुत सी चिसो पर दावा किया जाता है की कुछ दिन में इन चिसो को उपयोग में लाने से कलर निखर जाता है पर ऐसा नहीं है यह पदार्थ केवल आपके चेहरे को खराब करते है क्युकी इनमे रासायनिक पदार्थ बहुत ज्यादा मात्रा में होता है इसीलिए हम आपको बताने चाहते है की अगर आप भी सांवली सलोनी चेहरे की मालिक है पर आप चाहती है गोरा दिखना तो बस ये कुछ निचे बताये जा रहे घरेलु नुस्खों का उपयोग करे और देखिये कैसे आपका चेहरा कुछ ही दिनों में दमकने लगेगा।
1. निम्बू एक बहुत ही उपयोगी घरेलु उपाय है जो रंग को साफ़ करने में बहुत मदद करता है। नींबू और शहद के मिश्रण को चेहरे पर लगाने से केवल १० दिनों में चेहरा चमक उठेगा।
2. निम्बू और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाने से रंग निखरने लगता है।
3. जीरे के पाउडर को पानी में मिला कर नहाने से आपका स्किन टोन ठीक हो सकता है। आप चाहें तो जीरा पाउडर और दूध मिक्स कर के पेस्ट बना कर पूरे शरीर पर लगा सकते हैं।
4. तुल्सी की पत्तीयों का गुच्छा लेकर उसे पीस लें और लेप बनाकर लगा लें। इसके बाद गुनगुने पानी से धुल दें।
5. गुलाब जल बहुत कम समय में ही गुलाबी रंगत को देता है। 24 घंटे तक गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में भिगायें। इस पानी से चेहरे को दो से तीन बार धो ले।
6. गाजर का सेवन बेहद फायदेमंद है। इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, सी, कैल्शियम व पैक्टीन फाइबर होता है, यह कॉलेस्ट्रोल का लेवल बढ़ने नहीं देते हैं। गाजर में विटामिन सी और कैरोटीन होता है जो कि त्वचा और बालों के लिए बेस्ट है। सुंदर त्वचा पाने के लिए गाजर का जूस रोज पिएं।
7. स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए चुकंदर का रस रोज पीना चाहिए और इसका फेस पैक लगाना चाहिए।
8. स्ट्रॉबेरी के नियमित सेवन से बढ़ती उम्र के प्रभाव को रोका जा सकता है। इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है। इसे रोज खाने से चेहरे की रंगत गुलाबी हो जाती है।
9. ग्रीन टी के रोज पीने से आपका शरीर पतला तो होता ही है साथ ही यह चेहरे के रंगत को भी निखारता है और आपका चेहरा ग्लो करने लगता है।
10. ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए टमाटर का जूस स्किन पर लगाएं। काफी फायदा पहुंचेगा। टमाटर में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व होता है जो त्वचा में एजिंग के निशान नहीं आने देता है।
****तो किस बात का इंतज़ार कर रहे है आप? शुरू कर दीजिये आज से ही इनमे से 1 भी उपाय और पाइए कुछ ही दोनों में चमकती और गोरी त्वचा।
1 Comment
Ooohhhhh….. wow this post is really very nice and helpful, Specially for me… thank you