धनतेरस की शाम अन्न के ऊपर दीपक जलाएं और देखे चमत्कार
धनतेरस की शाम एक बर्तन में अन्न भरे और उस पर दीपक रख कर जलाये दीपक लगाते समय आपका मुख दक्षिण दिशा की और होना चहिये
मान्यता है की रूप चौदस यानि नरक चतुर्दशी पर यमराज की पूजा करने से मृत्यु बाद आत्मा को नरक के कष्ट नहीं भोगने पड़ते है
दिवाली पर पितरो के लिए धुप दीप करे इसके लिए जलते कंडे पर घी और पूड़ी का धुप देना चाहिए
दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पर्वत की पूजन होती है जो की श्री कृष्ण ने द्धापर युग में दीपावली के दूसरे दिन से नन्द बाबा के गांव के सभी लोगो से गोवर्धन पर्वत पूजा करवाई जाती है
दिवाली के अंतिम दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने आये थे इसी वजह से यह दिन भाई दूज के रूप में मनाया जाता है इस दिन यमराज और यमुना का पूजन करना चाहिए